सीकर : इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, 58 साल के मकान मालिक ने चार साल की मासूम से की ज्यादती

By: Ankur Wed, 09 Dec 2020 11:41:46

सीकर : इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, 58 साल के मकान मालिक ने चार साल की मासूम से की ज्यादती

बीते दिन सीकर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली जहां चार साल की मासूम बालिका के साथ 58 साल के मकान मालिक ने कमरा बंद कर उसके साथ ज्यादती की। घटना के बाद बालिका का मेडिकल कराकर घर भेज दिया गया और नामजद आराेपी काे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। पुलिस के अनुसार बालिका की मां ने मकान मालिक ताराचंद के खिलाफ रिपाेर्ट दी है। पीड़िता की मां का कहना है कि घटना के दाैरान उसकी बच्ची बाहर खेल रही थी। जिसकाे ताराचंद अपने कमरे में ले गया। कमरा बंद कर उसके साथ ज्यादती की।

इधर, उसकी बेटी उसकाे दिखी नहीं ताे उसकाे तलाशने वह मकान मालिक के कमरे की तरफ गई ताे उसकी बेटी वहां उसकाे मिल गई। लेकिन, वह राे रही थी और ठीक से खड़ी भी नहीं हाे पा रही थी। पूछने पर उसने बताया कि मां बूढ़़े अंकल बहुत गंदे हैं।

इसके बाद वह अपनी बेटी काे लेकर अपने कमरे में ले गई। पता लगा कि उसके साथ गलत हरकत हुई है। फाेन कर उसने मजदूरी पर गए अपने पति काे घर बुलाया और खुद थाने में आकर रिपाेर्ट दर्ज करा दी। पुलिस मामले में नामजद ताराचंद से पूछताछ कर रही है।

बालिका के पिता ने बताया कि घटना के दाैरान उसकी बेटी और उसकी पत्नी तथा मकान मालिक ताराचंद घर पर थे। पीड़िता की मां अंदर अपने कमरे में थी और ताराचंद के परिवार के लाेग पड़ाेस की शादी में गए हुए थे। वह खुद पुलिस के साथ पहुंचा। तब-तक ताराचंद अपने कमरे में ही था। बाद में उसकाे पुलिस पकड़ कर ले गई।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : इस तरह होगा कोरोना का टीकाकरण, जानें सबसे पहले किन्हें लगेगी वैक्सीन

# कृषि कानून वापस नहीं लेगी सरकार, 3 बड़े बदलाव करने को तैयार, जानिए फिर कहां अटका पेच

# शाह संग बैठक: कल सरकार के साथ होने वाली छठवें राउंड की बातचीत टली; कृषि कानून वापस लेने से इनकार

# सरकार ने बताया वैक्सीनेशन का प्लान, जानें- वितरण व्यवस्था और किसे पहले लगेगा टीका

# दिल्ली में कोरोना के 3188 नए मरीज आए सामने, लगातार तीसरे दिन रिकवरी रेट रही 94% से ज्यादा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com